आज जनजाति कल्याण केन्द्र बरगांव विकासखंड शहपुरा जिला डिंडौरी में श्री लखन पटेल राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार पशुपालन एवं डेयरी विभाग का दौरा कार्यक्रम आज 27 फरवरी मंगलवार को जनजाति कल्याण केन्द्र बरगांव में भ्रमण रहा। साथ में श्री धर्मेंद्र सिंह लोधी राज्यमंत्री, संस्कृति पर्यटन धार्मिक न्यास धर्मस्व विभाग, श्री राम पटेल युवा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष, श्री नितिन गुप्ता जिला संयोजक, डॉ. सुनील वाजपेयी संयोजक, श्री सतीश चौबे, श्री भूपेन्द्र सिंह, श्री राघवेन्द्र प्रचारक, श्री शैलेष मिश्रा, श्री मनोहर लाल साहू एवं अन्य कार्यकर्ताओं के साथ जनजाति कल्याण केन्द्र महाकौशल में कार्यालय भवन , छात्रावास निवास, सिकिल सेल भवन का लोकार्पण, दोना पत्तल निर्माण संग्रहण इकाई , जनजाति कल्याण केन्द्र महाकौशल का उद्घाटन किया गया। साथ ही साथ बरगांव जनजाति केन्द्र गौमाता पूजन, गौशाला व कृषि परिक्षेत्र का अवलोकन किया गया। वहीं पर स्थित सिद्ध बाबा महाराज का पूजन, प्राकृतिक ऑक्सीजन बैंक का अवलोकन, भातेश्वर मंदिर, सिलगी घाट का अवलोकन किया गया। जनजाति कल्याण केन्द्र में संचालित नर्मदांचल विद्यापीठ के विद्यार्थियों के साथ संवाद किया जिसमें सर्वप्रथम श्री लखन पटेल मंत्री ने बच्चों का परिचय प्राप्त कर आगे बढने और अपने लक्ष्य को पूरा करने हेतु महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर सुझाव दिए। इसी प्रकार श्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी राज्यमंत्री ने सभा में मौजूद छात्र-छात्राओं से विभिन्न प्रकार के प्रश्न पूछकर उन्हें आगे मेहनत और अपने माता-पिता गुरूजनों का सम्मान करते हुए अनुशासन में रहकर अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के सुझाव दिए।       कार्यक्रम भ्रमण के दौरान कलेक्टर श्री विकास मिश्रा, एसडीएम शहपुरा श्री आर पी तिवारी, सीईओ जनपद पंचायत श्री गणेश पाण्डे, डॉ. एच पी शुक्ला उपसंचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग, श्री उमेश रजक, एसडीओपी श्री मुकेश अविद्रा, श्री ओपी सिरसे जिला योजना अधिकारी, जनसंपर्क अधिकारी श्री चेतराम अहिरवार, श्री ज्ञानेन्द्र संयोजक, श्रीमती सुनीता आर्मो जनपद अध्यक्ष, श्री राम अभिषेक तिवारी प्राचार्य जनजाति कल्याण केन्द्र बरगांव के साथ विद्यालय का स्टॉफ, श्री आर के बिलैया संयोजक एवं केन्द्र के अन्य संयोजक एवं सदस्यगण सक्रिय कार्यकर्ता सहित अधिकारी कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।