राज्यमंत्री श्री पटैल ने पांच कृषकों को प्रतीक स्वरूप श्री अन्न कोदो एवं कुटकी के बीज वितरित किये

दमोह l प्रदेश के पशुपालन एवं डेयरी विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) लखन पटैल ने आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर स्थानीय मानस भवन में पांच कृषकों को प्रतीक स्वरूप श्री अन्न कोदो एवं कुटकी के बीज वितरित किये। इस दौरान कृषक बहादुर सिंह लोधी द्वारा श्री अन्न (मोटा अनाज) का स्टॉल लगाया गया तथा श्री अन्न के लड्डू एवं रागी का सत्तू तथा श्री अन्न की बुकलेट मुख्य अतिथियों को भेंट की गई।
इस अवसर पर पूर्व वित्तमंत्री एवं विधायक जयंत कुमार मलैया, कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर, सीईओ जिला पंचायत अर्पित वर्मा, कृषि विभाग दमोह के उपसंचालक जितेंद्र सिंह राजपूत, सहायक संचालक कृषि जे.एल. प्रजापति, कृषि वैज्ञानिक डॉ. बी.एल. साहू एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी आर.के. जैन मौजूद थे।