पशुपालन राज्यमंत्री श्री पटेल ने "एक पेड़ माँ के नाम" अभियान के तहत बालिका छात्रावास पथरिया में लगाये पौधे

पथरिया l प्रदेश के पशुपालन एवं डेयरी विभाग राज्यमंत्री (स्वंतत्र प्रभार) श्री लखन पटेल ने आज पथरिया में कन्या कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास पहुँचकर "एक पेड़ माँ के नाम" अभियान के तहत परिसर में पौधा रोपण किया। उन्होंने छात्राओं से चर्चा की उनकी बाते सुनी। श्री पटैल ने छात्राओं से चर्चा के दौरान उनके निवास ग्राम की जानकारी ली। उन्होनें छात्राओं से खूब पढ़ने का आवाहन् करते हुये कहा मेहनत, लगन और निष्ठा से पढ़े, सफलता अवश्य मिलेगी। छात्रावास की बाऊंड्रीवाल और विद्युत आदि विषयों पर संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाही करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि गौरव पटेल, पूर्व मंडी अध्यक्ष खरगराम पटेल, सुकई पटेल सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी, शिक्षकगण तथा छात्रावास की छात्राएं और वार्डन मौजूद रहीं।