श्योपुर कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री अर्पित वर्मा द्वारा किसानों को गुणवत्तायुक्त एवं सर्टिफाईड बीज उपलब्ध कराने की सुनिश्चितता करने हेतु दिये गये निर्देशो के क्रम कृषि विभाग द्वारा बीज के नमूने अमानक स्तर के पाये जाने पर बीज लाईसेंस निलंबित करने की कार्यवाही की गई है। उपसंचालक कृषि श्री जीके पचौरिया ने बताया कि जिले में बीज गुण नियंत्रण अंतर्गत कृषि विभाग द्वारा बीज का व्यापार करने वाले निजी विक्रेता फर्माे से सरसों, गेहॅू बीज के सेम्पल लिये जाकर परीक्षण हेतु प्रयोगशाला भेजा गया। विश्लेषण रिपोर्ट में नमूने अमानक स्तर के पाये जाने पर कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री अर्पित वर्मा द्वारा दिये गये निर्देशो के क्रम में संबंधित फर्मो के बीज लायसेंस निलंबित की कार्यवाही की गई है तथा किसी भी प्रकार के बीजों का क्रय, विक्रय एवं भण्डारण पर रोक लगाई गई है। उन्होने बताया कि मैसर्स- उमंग कृषि सेवा केन्द्र श्योपुर से सरसों बीज, मैसर्स-मंगलदास बीज भण्डार सोईकलां से गेहॅू बीज, मैसर्स-बालाजी बीज भण्डार वीरपुर से सरसों बीज, मैसर्स-चमन बीज भण्डार विजयपुर से गेहॅू बीज, मैसर्स-कम्बोज कृषि सेवा केन्द्र विजयपुर से सरसों, गेहॅू बीज, मैसर्स-महाजन बीज भण्डार विजयपुर से सरसों बीज तथा मैसर्स-तेजाजी बीज भण्डार विजयपुर से सरसों, गेहॅू बीज के नमूने लिये गये थे, जिन्हें प्रयोगशाला में परीक्षण के दौरान अमानक स्तर का पाया गया, उक्त सभी फर्मो के बीज लाईसेंस निलंबित करने की कार्यवाही की गई है।