डिंडौरी जिले के मिंगडी गांव में गुरुवार की रात तीन बजे से अचानक बड़ी तेज रहस्यमयी आवाज सुनी जा रही हैं l आखिर ये आवाजें आ क्यों रही हैं...? इसकी आधिकारिक पुष्टि तो नहीं हुई है, लेकिन आसपास के क्षेत्र के लोग आवाज सुनने यहां पहुंच रहे हैं l वहीं गांव के आस-पास के लोगों ने आवाज सुनने की पुष्टि भी की है l लोगों की माने तो ग्रामीणों ने दावा किया है कि गुरुवार रात तीन बजे से अजीबोगरीब तेज आवाजें सुनाई दे रही हैं, जिसके बाद से ही आसपास के गांवों के ग्रामीणों का हुजूम आवाज सुनने के लिए मिंगडी गांव पहुंच रहा हैं l एक झाड़ी के आसपास इस प्रकार की आवाज़ सुनाई दे रही है ग्रामीण इसे एक ओर देवीय प्रकोप मान रहे हैं तो दूसरी ओर काली मिट्टी में  भूगर्भीय हलचल के परिणाम स्वरूप इस तरह की आवाज़ आ सकती है l