छिंदवाड़ा कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह द्वारा जिले के चौरई क्षेत्र के 2 उपार्जन केन्द्रों में लापरवाही पाये जाने और उच्च अधिकारियों के निर्देशों की स्पष्ट अवहेलना करने पर यह कृत्य कदाचरण की श्रेणी में आने पर कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी चौरई श्री रवि मोकासी को कारण बताओ नोटिस जारी कर 3 दिनों के भीतर जबाव प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये हैं । समयावधि में जबाव प्रस्तुत नहीं करने अथवा जबाव संतोषजनक नहीं पाये जाने पर संबंधित अधिकारी के विरूध्द निलंबन की कार्यवाही की जायेगी।
        कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि गत दिवस चौरई क्षेत्र में लिखड़ी और चौरई उपार्जन केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि उपार्जन केन्द्रों में वेयर हाउस में पूर्व से ही खाद्यान्न रखा हुआ है और कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी चौरई श्री मोकासी द्वारा खरीदी केन्द्रों का नियमित भ्रमण नहीं किया गया है एवं उपार्जन केन्द्रों के संदर्भ में कलेक्टर द्वारा बैठकों में निर्देश दिये जाने के बाद भी इन केन्द्रों में न तो उपार्जन रोका गया और न ही वेयर हाउस में रखे माल को हटवाया गया। यह कृत्य उच्च अधिकारियों के निर्देशों की स्पष्ट अवहेलना और अपने कर्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही को द्योतक होने पर संबंधित अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया ।