बैतूल l कृषि अवसंरचना निधि (AIF) योजना तथा एमपी फार्म गेट ऐप का एक दिवसीय जिला स्तिरीय कार्यशाला का आयोजन बैतूल में आज किया गया।
प्रदेश में भारत सरकार की योजना कृषि अवसंरचना निधि (AIF) की विशेषताओं तथा एमपी फार्मगेट एप का प्रचार-प्रसार करने कृषकों‚ व्यापारियों‚ उद्यमियों‚ विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों को इन योजनाओं की मुख्य विशेषताएँ जैसे फसलोपरांत प्रबंधन एवं सामुदायिक खेती संबंधित परियोजना की जानकारी मंडी बोर्ड भोपाल के अधिकारियों के मार्गदर्शन में सरले सेलिब्रेशन‚ बैतूल में कार्यशाला का आयोजन किया गया।   
कार्यशाला के प्रारंभ में डॉ. पूजा सिंह‚ उप संचालक (AIF) द्वारा उपस्थित समस्त अतिथियों का स्वागत किया गया। कार्यशाला में बैतूल जिले के अपर कलेक्टर श्री राजीव श्रीवास्तकव विशेष रूप से उपस्थित रहे।  
जिला अपर कलेक्टार बैतूल द्वारा AIF योजना की प्रशंसा करते हुए इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ उठाने हेतु मार्गदर्शन दिया गया। देश में कृषि अवसंरचना सुधार के क्रम में वित्तीय सहायता देने के उददेश्य से कृषि अवसंरचना निधि (AIF) योजना का संचालन किया जा रहा है। जिसमें एक लाख करोड़ रूपये का भारत सरकार द्वारा कोष सृजित किया गया है। योजना में बैंकों से ऋण लेने पर राशि रूपये 2 करोड़ तक योजना स्वीकृत होने पर 3% प्रति वर्ष ब्याज की छूट हितग्राही को उपलब्ध कराई जा रही है।   
कार्यशाला के द्वितीय चरण में अपने घर खलियान से अपनी कृषि उपज‚ अपने दाम पर विक्रय करने की सुविधा‚ कृषि उपज विक्रय में होने वाले खर्चों में कटौती‚ मंडी में होने वाली भीड़ से बचत आदि सुविधाओं के संबंध में एमपी फार्मगेट ऐप से संबंधित उपयोगिता किस तरह से ऐप को एंड्राइड मोबाइल पर गूगल प्ले स्टोर पर जाकर डाउनलोड किया जा सकता है तथा ऐप को किस तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है‚ विषय पर विस्तार से प्रस्तुतीकरण श्री संजीव अग्निहोत्री‚ प्रोग्रामर (मंडी बोर्ड)‚ भोपाल द्वारा किया गया। कार्यशाला में बड़े स्तर पर बैतूल जिले की मंडियों से आए हुए व्यापारियों तथा कृषकों द्वारा अपनी जिज्ञासा अनुरूप प्रश्न पूछे जिसका समाधान कारक उत्तर उपस्थित विशेषज्ञों द्वारा दिया गया।  
अपने उदबोधन में जिला अपर कलेक्टपर बैतूल द्वारा AIF योजना तथा एमपी फार्म गेट ऐप की उपयोगिता बतायी गई‚ जिसमें कृषकों को उनकी कृषि उपज का अधिकतम मूल्य एवं उनके रखरखाव के संबंध में जानकारी दी गई तथा उपस्थित प्रतिभागियों से व्यक्तिगत रूप से चर्चा की‚ साथ ही इन योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने हेतु आव्हान किया गया। इस कार्यशाला में महिला प्रतिभागियो द्वारा भी बहुतायत मे हिस्सा लिया गया। डॉ. पूजा सिंह‚ उप संचालक‚ AIF द्वारा पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से AIF योजना पर विस्तृ्त चर्चा की गई‚ जिसमें उनके द्वारा अवगत कराया गया कि उक्त योजना के तहत वेयरहाउस‚ कोल्ड स्टोरेज‚ राइपनिंग चेंबर‚ प्राइमरी प्रोसेसिंग यूनिट‚ दाल मिल‚ फ्लोर मिल‚ आटा मिल‚ कस्टम हायरिंग सेंटर‚ मसाला उद्योग‚ बांस प्रोसेसिंग उद्योग इत्यादि में AIF योजना का लाभ ले सकते हैं। AIF पोर्टल का तकनीकी प्रशिक्षण भी वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिया गया। कार्यशाला में हितग्राहियों को हर संभव सहायता मुहैया कराना और इससे लाभान्वित होने का आव्हान किया। AIF योजना में अभी तक बैतूल जिले में 173 आवेदनों में 95 करोड़ रूपये तथा प्रदेश में 9002 आवेदनों में 6777 करोड़ रूपये की राशि बैंको द्वारा स्वीकृत की जा चुकी है जिससे म.प्र. देश में प्रथम स्थान पर हैं। 
कार्यशाला में उप संचालक AIF डॉ. पूजा सिंह‚ उप संचालक (कृषि) डॉ. आनंद बडोनिया‚ प्रोग्रामर (मंडी बोर्ड) श्री संजीव अग्निहोत्री‚ कृषि नोडल AIF श्री गोविंद प्रसाद शर्मा‚  मंडी सचिव बैतूल श्रीमती शीला खातरकर‚ सहायक उपनिरीक्षक श्री राहुल कुमार देवहारे‚ सहायक उपनिरीक्षक श्री आदित्य  राज सिंह चौहान तथा बड़ी संख्या में कृषि विभाग‚ उद्यानिकी विभाग‚ नाबार्ड‚ बैंक व मंडी समितियों के सचिव एवं कर्मचारी‚ मीडिया के साथी सहित किसान एवं व्यापारी प्रतिनिधि कार्यशाला में सम्मिलित हुए।  
कार्यक्रम के अंत में कृषि उपज मंडी समिति बैतूल की सचिव श्रीमती शीला खातरकर द्वारा उपस्थित समस्त अतिथियों‚ अधिकारियों‚ किसान एवं व्यापारी प्रतिनिधियों‚ पत्रकार साथियों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया।