मिलेट उत्पादन करने वाले कृषकों एवं कृषक उत्पादक संगठनों की बैठक संपन्न

कटनी - जिले में मिलेट कोदो कुटकी उत्पादन करने वाले कृषकों एवं कृषक उत्पादक संगठनों की राज्य स्तर से श्रीअन्न प्रोत्साहन कंसोटियम आफ फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड तथा के सदस्य दलों के साथ बैठक का आयोजन उप संचालक कृषि की अध्यक्षता में मानव जीवन विकास समिति ग्राम बिजौरी, विकासखंड बड़वारा में की गई। उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास ने बताया कि इस बैठक में मिलेट कोदो-कुटकी के उत्पादन को बढ़ाने, मूल्य श्रृंखला में आने वाली चुनौतियों का समाधान करने के लिये एक व्यापक रोडमैप तैयार करने, प्रसंस्करण में उपयोग की जाने वाली मौजूदा मशीनरी की कार्यक्षमता और स्थिति का मूल्यांकन करने आदि के संबंध में चर्चा की गई। जिला स्तर से आये सदस्य दल मिलेट कोदो कुटकी का उत्पादन करने वाले जिलों जबलपुर, कटनी, डिंडौरी, मंडला, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, रीवा, सीधी, सिंगरौली का भ्रमण कर किसानों एवं कृषक उत्पादक संगठनों से मिलेट उत्पादन, क्रय-विक्रय, प्रसंस्करण आदि के संबंध में चर्चा कर फीडबैक लेकर शासन स्तर इस संबंध में एक मानक संचालन प्रक्रिया बनाई जायेगी, जिससे मिलेट उत्पादन करने वाले कृषकों को लाभान्वित किया जा सकें।