दिल्ली से जबलपुर आ रहे केंद्रीय मंत्री जुएल उरांव दमोह स्टेशन पर ट्रेन से गिरकर घायल हो गए। वह गोंडवाना एक्सप्रेस में सवार होकर दिल्ली से जबलपुर के लिए रवाना हुए थे। रविवार सुबह उन्हें जबलपुर पहुंचकर सड़क मार्ग से मंडला जाना था। सूत्रों के अनुसार, केंद्रीय मंत्री रविवार सुबह लगभग 3:45 बजे दमोह स्टेशन पर ट्रेन से उतरे थे। इसी दौरान ट्रेन चलने लगी और वे दौड़कर उसमें चढ़ने का प्रयास करते हुए गिर पड़े, जिससे उनके हाथ और पैर में चोट लग गई। ट्रेन छूटने की जानकारी उन्होंने तुरंत रेलवे स्टाफ को दी, जिसे आगे रेलवे प्रशासन तक पहुंचाया गया।