किसानों को किसी तरह की असुविधा न हो इसका पूरा ध्यान सरकार द्वारा रखा जा रहा है
शाजापुर l किसानों को किसी तरह की असुविधा न हो इसका पूरा ध्यान सरकार रख रही है। यह बात क्षेत्रीय विधायक श्री अरूण भीमावद ने आज भारतीय किसान संघ के पदाधिकारियों के साथ कलेक्टर सभा कक्ष में संपन्न हुई बैठक में कही। इस अवसर पर कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना एवं भारतीय किसान संघ के अध्यक्ष श्री सवाईसिंह सिसोदिया सहित अन्य पदाधिकारीगण एवं विभिन्न विभागों के अधिकारीगण मौजूद थे।
विधायक श्री भीमावद ने संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की अच्छी नीतियों का किसानों द्वारा समर्थन किया जा रहा है। किसानों को आने वाली परेशानियों से अवगत होने के लिए आज यह बैठक रखी गई थी। सरकार द्वारा किसानों के हित में लगातार निर्णय लिये जा रहे हैं और काम भी किया जा रहा है। समर्थन मूल्य पर राज्य सरकार द्वारा सोयाबीन का 25 अक्टूबर 2024 से उपार्जन किया जायेगा। किसानों को असुविधा न हो इसके लिए विद्युत, पानी, खाद-बीज आदि की पर्याप्त व्यवस्था रखी जायेगी।
इस अवसर पर कलेक्टर सुश्री बाफना ने कहा कि किसानों को असुविधा न हो इसके लिए जिला प्रशासन के विभिन्न विभाग अपने दायित्वो का निर्वहन अच्छे से करेंगे। उर्वरकों के विक्रय के संबंध में कलेक्टर ने कहा कि समितियों एवं निजी क्षेत्र के विक्रेता स्तर पर उर्वरकों के भण्डारण की स्थिति प्रतिदिन प्रदर्शित की जायेगी। साथ ही सोशल मीडिया पर भी स्टॉक की जानकारी निरंतर उपलब्ध कराते रहेंगे। उर्वरक निर्धारित मूल्य से अधिक पर बेचने वालों के विरूद्ध कार्रवाई भी होगी। कलेक्टर ने विद्युत वितरण कंपनी के अधीक्षण यंत्री को निर्देश दिये कि विद्युत प्रदाय निर्धारित शैड्यूल से कराएं। साथ ही मेंटेनेंस का कार्य भी लगातार करते रहें। कलेक्टर ने किसानों से कहा कि वे जैविक खेती की ओर अग्रसर हों ताकि आमजनों को अच्छी गुणवत्तायुक्त अनाज एवं सब्जियां मिलें। जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए कलेक्टर ने उपसंचालक कृषि को निर्देश दिये कि वे व्यापक स्तर पर प्रशिक्षण आयोजित करें। कलेक्टर ने कहा कि किसान बंधु अपने आसपास बहते हुए पानी को बोरी बंधान आदि उपाय कर रोकें ताकि भूमिगत जल स्तर में वृद्धि हो।
इस मौके पर किसान संघ के पदाधिकारियों ने बीमा, विद्युत प्रदाय, मेंटेनेंस, उर्वरकों की उपलब्धता, नहरों की मरम्मत जैसे अनेक महत्वूर्ण बिन्दुओं पर विचार व्यक्त किये।