दमोह । प्रदेश के पशुपालन एवं डेयरी विभाग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री लखन पटैल ने कहा बेसहारा निराश्रित गौवंश के लिए प्रदेश की सरकार बहुत चिंतित और गौवंश के साथ-साथ जो उससे होने वाली दुर्घटनाओं में जनहानि होती हैउसके लिए भी चिंता का विषय हैं। इस सबंध में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी के नेतृत्व में जो हम काम कर रहे हैं। मुख्यमंत्री जी का कहना हैं छोटी गौशालाओं से काम नहीं चलेगा।

            राज्यमंत्री श्री पटेल ने कहा अब बड़े-बड़े विहार बना रहे हैंइसमें 400-500 एकड़देवल में लगभग 4000 एकड़ जमीन हैंहाईटेक तरीके से बनाएंगेइसमें लगभग 10 हजार या उससे भी अधिक गौवंश को रख करकेसड़कों पर निराश्रित गौवंश के घूमने की समस्या को समाप्त किया जायेगा। ऐसे हम लगभग 12 से 15 तक अभी शुरुआत कर रहे हैंजिनकी योजना भी बन गई हैमार्च के अंत-अंत तक इसके कार्य प्रारंभ कर सकेंगे।

            राज्यमंत्री श्री पटेल ने कहा खुशी इस बात की है कि उनकी विधानसभा क्षेत्र के अंदर सीतानगर पर लगभग 515 एकड़ में वन विहार बना लिया गया हैंएक अच्छी जगह के लिए जो सुविधा होना चाहिएवहां पर होगीखास तौर से वहाँ पर शेड बनाए जाएंगेकरीब 30-40 शेड बनेंगेसड़क होगीपानी की व्यवस्था होगीगौवंश को नहलाने के लिए फुहारे की व्यवस्था होगीगेस्ट हॉउस भी होगापशु चिकित्सा के लिए हॉस्पिटल भी होगी और स्टोरेज सहित अन्य सब चीज़ बहुत अच्छे तरीके से होगी। उन्होंने कहा जब ये 6-8 महीने में तैयार होगी तो आपको लगेगा की कोई चीज़ यहाँ पर बनी हैं और उसका उपयोग भी बहुत अच्छा होगाजिससे की हमारे पूरे जिले की निराश्रित गौवंश को वहाँ पर शिफ्ट किया जायेगा।