राजगढ़ जिले में 27 फरवरी को कुछ विकासखंडों में असमायिक वर्षा/ओलावृष्टि से नुकसान की जानकारी किसान कल्‍याण तथा कृषि विकास विभाग को प्राप्‍त हुई है। उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास श्री हरिश मालवीय द्वारा किसान भाईयों से आग्रह किया गया है कि फसल में नुकसान की जानकारी एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड फसल बीमा कंपनी के टॉल फी नंबर 18002337115 पर या प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की क्रॉप इंश्योरेंस DAC & FWएप डाऊनलोड कर जानकारी दर्ज कराए।

साथ ही किसान भाई को सलाह दी गई है कि मौसम साफ होने पर खड़ी फसल की कटाई करेंभीगी कटी फसल की डाबी पलटकर धूप में सुखाने के पश्चात ही गहाई करें, तुरंत गहाई करना संभव नहीं होने की स्थिति में बारिश से बचाने हेतु फसल तथा भूसे को सुरक्षित स्थान पर या तिरपाल आदि से ढंककर रखे।