छिंदवाड़ा l पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बुधवार को चौरई एवं चांद में आयोजित जनसभा को संबोधित किया। कहा कि देश व प्रदेश की जनता ने जब स्किल इंडिया का नाम भी नहीं सुना था, तब से छिंदवाड़ा में स्किल सेन्टर संचालित हो रहे हैं। इन सेन्टरों से प्रशिक्षण प्राप्त कर युवा निरंतर रोजगार से जुड़ रहे हैं। प्रदेश ही नहीं बल्कि देश में सर्वाधिक स्किल सेन्टरों वाला जिला हमारा है। आज छिंदवाड़ा का नाम देश ही नहीं विदेशों में जाना जाता है। कमलनाथ ने कहा कि मैंने तो कभी घोषणायें नहीं की, लेकिन जो सपना हमने देखा था उसे साकार करने के लिए मैं निरंतर कार्यरत हूं ताकि जो शेष है वह भी पूरा हो सके और मेरे जिले की आने वाली पीढ़ी का भविष्य सुरक्षित हो। जनता के सहयोग से चौरई में माचागोरा जलाशय का निर्माण कराया तो आज जिले के तीन सौ से अधिक गांव में सिंचाई व पीने के लिए पानी की सप्लाई दी जा रही है। किसानों के खेतों में ठण्ड और गर्मी के दिनों की फसलों की पैदावार बढ़ गई जिससे हमारे जिले के किसान आर्थिक रूप से संपन्न हुए। कर्मचारियों के हितों में पहले भी अनेक फैसले लिए और आगे भी लिए जाएंगे। मैंने तो सभी वर्गों का ध्यान रखा ताकि हमारा संसदीय क्षेत्र निरंतर उन्नति व प्रगति के पथ पर आगे बढ़े। कमलनाथ ने कहा कि आप लोगों के बीच घोषणावीर भी आएंगे, जो अनेकों प्रकार की बातें करेंगे, लालच भी देंगे और गुमराह भी करेंगे, लेकिन आप लोगों को सच्चाई का साथ देना है। विधानसभा चुनाव से पहले किए गए वादे आज तक भाजपा पूरे नहीं कर पाई है। 450 रुपए में सिलेण्डर, सस्ती दरों पर बिजली, माताओं बहनों को आत्मनिर्भर बनाने हेतु कम ब्याज दरों पर लोन अब तक नहीं मिला। मैं तो प्रत्येक सभा में कहता हूं कि मैंने अपने जिले के परिवारजनों के सहयोग से जो विकास किया है उसकी मैंने कभी घोषणा नहीं की और काम करके दिखाया है तभी तो आज हमारा छिंदवाड़ा विश्व पटल पर छाया हुआ है। कमलनाथ ने कहा कि मुझे अन्य जिलों में अनेक बार कहा गया कि आप हमारे जिले को गोद ले लीजिए और चुनाव लडि़ए जीतने की जिम्मेदारी हमारी, मैंने तो हर बार उन्हें एक ही जवाब दिया कि छिंदवाड़ा मेरा परिवार है जिसे मैं कभी नहीं छोड़ सकता। छिंदवाड़ा ने मुझे कभी छोड़ा नहीं और मेरे परिवार के सदस्यों ने मुझे कभी निराश किया नहीं, आगे भी नहीं करेंगे।