अलीराजपुर । अनुसूचित जाति कल्‍याण विभाग एवं कैबिनेट मंत्री श्री नागर सिंह चौहान की अध्‍यक्षता में खेल परिसर एवं शा.हा.स्कुल बोरकुआ में बच्चों को साइकिल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । प्रभारी सहायक आयुक्त ने बताया अलीराजपुर ब्लॉक में निशुल्क साइकिल वितरण योजना के अंतर्गत 1141 साइकिल वितरित की जाएगी । इसमें कैबिनेट मंत्री श्री चौहान द्वारा 41 साइकिल शासकीय हायर सेकेण्‍डरी स्‍कूल बोरकुआ , 45 उत्‍कृष्‍ट विद्यालय , मॉडल स्‍कूल 32 , 120 कन्या मा.उ.वि , 53 शा.कन्‍या बहार पूरा सहित विद्यालयों के छात्र छात्राओं को वितरित की गई। इस कार्यक्रम में मंत्री श्री चौहान ने बच्‍चों को संबोधित करते हुए कहा कि आपके बीच साइकिल चलाकर एक अच्छा अनुभव प्राप्‍त हुआ । उन्होंने कहा कि कई दिनों बाद साइकिल चलाने का मौका मिला इससे बचपन की यादें ताजा हो गई । साइकिल से विद्यालय आने में सहूलियत होती है , इसके साथ ही स्वास्थ्य लाभ भी होता है। साइकिल चलाना आत्‍मविश्‍वास का संचार भी करता है। उन्होंने कहा कि बच्चे शिक्षित हो जिले का शिक्षा का स्तर बढे इसके लिए शासन प्रतिभाशाली बच्चों को लैपटॉप , छात्रवृत्ति , पोषक तत्व से युक्त भोजन , गणवेश ,किताब एवं विदेश तक शिक्षा प्राप्‍त करने के अवसर उपलब्ध करा रही है। हम लोग चाहते है कि आप अच्छी शिक्षा प्राप्‍त कर पूरे देश में अपने समाज , अपने ग्राम , अपने जिले एवं प्रदेश का नाम रोशन करें । उन्होंने बच्चों से कहा कि अच्छे से मन लगाकर पढ़ाई करें शासन आपकी शिक्षा में आ रही सारी बाधाओं को समाप्त करेगा । मंत्री श्री चौहान द्वारा 69 जनपद शिक्षा केन्द्र शा.हा.स्कूल सोंडवा में भी वितरित की । 

इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती हजरी बाई ख्‍ारत , जनप्रतिनिधि श्री मकू परवाल , श्री जयपाल खरत , श्री कमरू अजनार ,जिला शिक्षा अधिकारी श्री अर्जुन सिंह सोलंकी , प्रभारी सहायक आयुक्‍त श्री संजय परवाल , विकास खंड अधिकारी श्री नरेंद्र भारद्वाज , प्राचार्य श्री सत्येन्द्र कुमार चावडा सहित विद्यालय के बालक बालिकाएं उपस्थित थे।