अलीराजपुर । कैबिनेट मंत्री श्री नागर सिंह चौहान एवं सांसद श्रीमती अनिता नागर सिंह चौहान ने कस्बा जोबट नया बस स्टैंड से जोबट बाईपास सड़क निर्माण जिसकी लंबाई 400 मीटर एवं लागत 70.04 लाख का विधिवत पूजा अर्चना कर सड़क के निर्माण हेतु भूमिपूजन किया। इस दौरान जोबट विधायक श्रीमती सेना महेश पटेल उपस्थित थी। सांसद श्रीमती चौहान कार्यक्रम के दौरान संबोधित कर बताया कि इस रोड के निर्माण से आवाजाही में लगने वाला समय कम होगा एवं ट्रैफिक की समस्या से निजात मिले।

कैबिनेट मंत्री श्री नागर सिंह चौहान ने उपस्थित नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि जिले के विकास के लिए सभी तरह के प्रोजेक्ट्स राज्य एवं केंद्र सरकार के माध्यम से लगाए जा रहे है। शासन का उद्देश्य है कि शासकीय योजनाओं का लाभ जमीनी स्तर तक पहुंचे। उन्होंने बताया कि धरती आबा योजना के तहत हर गांव की कार्य योजना बनेगी और उसके अनुसार विकास के कार्य किए जाएंगे। अलीराजपुर में सोंडवा परियोजना के माध्यम से 171 और ग्रामों में जल पहुंचाने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर जल एवं हर नल जल योजना के उद्देश्य से कार्य किया जा रहा है।

विद्युत की उपलब्धता के संबंध में बताते हुए उन्होंने कहा कि जिले में भरपूर बिजली पहुंचाने के लिए 4 नवीन स्थानों पर ग्रिड बनाए जा रहे है एवं कुल 8 ग्रिड बनाकर जोबट अलीराजपुर में बिजली की समस्या को पूर्णतः समाप्त किया जाएगा। उन्होंने कहा कि फलिया फलिया तक सड़क पहचाने के लिए प्रधानमंत्री घर सड़क योजना में नया अवयव सांसद श्रीमती अनिता नागर सिंह चौहान के प्रयासों से जोड़ा गया है ताकि हर फलिया तक सड़क पहुंचे। स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करने एवं नागरिकों का स्वयं का खर्च खत्म करने के लिए आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे है, 70 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों के लिए यह कार्य अभियान के रूप में चलाया जा रहा है ताकि 5 लाख रुपए तक की स्वास्थ्य सुविधाएं आवश्यकता पड़ने पर सभी हितग्राहियों को मिल सके। 14555 हेल्पलाइन प्रारंभ की है ताकि हॉपिस्टल में आयुष्मान से संबंधित मदद प्रदान की जा सके। आवास प्लस योजना के द्वारा नवीन आवास बनाने का कार्य भी किया जाएगा, उन्होंने बताया कि जिले में एकलव्य मॉडल स्कूल का भी निर्माण किया जा रहा है ताकि शिक्षा की स्थिति में और अधिक सुधार हो सके।

इसके साथ ही कैबिनेट मंत्री श्री चौहान ने सौरवा मे प्रताप फलिया एवं वल्या आम्बाफलिया, झिंझणी फलिया, मे पुलिया निर्माण कार्य, एवं सोरवा मुख्य मार्ग से पटेल फलिया तक और सोरवा मुख्य मार्ग से मधु के घर तक सीसी राेड निर्माण कार्य तथा प्रताप फलिया से सुरवी फलिया सोरवा तक एवं ग्वालदगडा से सुरवी फलिया सोरवा तक ग्रेवल मार्ग निर्माण का सामूहिक भूमि पूजन स्थान प्रताप फलिया सोरवा मे किया गया जिसकी कुल लागत 745.84 लाख  है । भूमिपूजन कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि श्री मकू परवाल, श्री जयपाल खरत, श्री माधो सिंह डावर, श्री विशाल रावत सहित बड़ी संख्या में जनसमूह उपस्थित था।