राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड भोपाल ने जिलें की नर्सरी का निरीक्षण किया

बड़वानी / राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड भोपाल द्वारा जिले की शासकीय नर्सरी बड़वानी विकास खण्ड बड़वानी, शासकीय नर्सरी चाटली वि.ख. निवाली एवं किसान मॉडल नर्सरी (निजी), बिलवारोड़ विकास खण्ड. ठीकरी का नर्सरी स्टार रेटिंग हेतु निरीक्षण किया। जिसमें निरीक्षकता डॉ. बीएनएस मुर्ती डॉ. डीके जैन उद्यानिकी वैज्ञानिक केवीके बड़वानी, श्री कैलाश चौहान, उप संचालक उद्यान बड़वानी, श्री गगन सिनियर हार्टिकल्चर ऑफिसर भोपाल तथा संबंधित विकास खण्ड के नर्सरी प्रभारी की उपस्थिति में संयुक्त दल द्वारा निरीक्षण किया गया।