मटामर में है विश्व प्रसिद्ध भगवान श्री परशुराम की प्रतिमा
जबलपुर l खमरिया फैट्री के समीप स्थित भगवान परशुराम जी की तपोस्थली श्री परशुराम धाम मटामर के परशुराम पर्वत शिखर पर स्थित पवित्र परशुराम गुफा के ऊपर परशुराम धाम विकास समिति द्वारा स्थापित गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड दर्ज 15 फुट लंबा फरसा धारी 31 फुट ऊंची श्री परशुराम प्रतिमा दुनियाभर के परशुराम भक्तों की आस्था का केंद्र है।
श्री परशुराम धाम विकास समिति के अध्यक्ष डॉ एच. पी.तिवारी ने बताया की भगवान परशुराम प्राकट्योत्सव पर महामंडलेश्वर आचार्य श्री सिया वल्लभ दास वेदांती जी महाराज के पावन संरक्षण में कल 10 मई को यहां भगवान परशुराम जी का महाभिषेक,अखंड श्रीराम नाम संकीर्तन, महा आरती तथा विशाल भंडारा आयोजित किय किया गया है । इस अवसर पर पनागर और रांझी से दो परशुराम शोभा यात्राएं भी निकाली जाएंगी जिनका समापन तपोस्थली मटामर में होगा।
श्रद्धालुओं से आयोजन में उपस्थिति होकर धर्मलाभ लेने का आग्रह सचिव सचिन मिश्रा,प्रभात तिवारी,दिनेश दुबे,आनंद तिवारी, कमलेश शर्मा, केशरी पहलवान,संजय तिवारी,रामभगत तिवारी,सुधीर चौबे,संतोष चौबे, राजू विश्वकर्मा, गुलाब सिंह यादव,मलखान सिंह यादव , विकास तिवारी व धर्मेंद्र मिश्रा आदि ने किया है।