विपणन संघ के भण्डारण केन्द्रों एवं पैक्स में उर्वरक की उपब्धता

रीवा एवं मऊगंज जिले में विपणन संघ के भण्डारण केन्द्रों एवं पैक्स में वर्तमान में उर्वरक की उपलब्धता है। जिला विपणन अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार रीवा जिले के भण्डारण केन्द्र चोरहटा में 226 मेट्रिक टन यूरिया, 474 मे. टन डीएपी व एनपीके, गुढ़ केन्द्र में 224 मे. टन यूरिया व 513 टन डीएपी व एनपीके, उमरी केन्द्र में 140 मे. टन यूरिया, 418 मे. टन डीएपी व एनपीके, जवा केन्द्र में 190 मे. टन यूरिया, 237 मे. टन डीएपी व एनपीके उपलब्ध है। जबकि मऊगंज भण्डारण केन्द्र में 183 मे. टन यूरिया, 637 मे. टन डीएपी व एनपीके तथा हनुमना केन्द्र में 98 मे. टन यूरिया, 591 मे. टन डीएपी व एनपीके की उपलब्धता है। रीवा में यूरिया की रैक का आना प्रस्तावित है। जिसमें से 1472 मे. टन उर्वरक उपलब्ध होगा।