सतना /नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी शुक्रवार को ग्राम पंचायत गिंजारा में आदर्श आंगनवाड़ी भवन का भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल हुईं। भूमिपूजन कार्यक्रम को संबोधित करते हुये राज्यमंत्री ने कहा कि सरकार नागरिकों तक सुविधायें पहुंचाने के संकल्प को पूरा करने में कोई कमी नहीं कर रही है। इन्ही सुविधाओं के विस्तार के क्रम में गिंजारा में 28.26 लाख रुपये की लागत से आदर्श आंगनवाड़ी केंद्र की स्थापना के लिये भूमिपूजन किया गया है। उन्होने कहा कि स्कूल जाने से पहले नौनिहालों का जिम्मा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का होता है। बच्चों का प्रारंभिक जीवन आंगनवाड़ी केंद्र से शुरु होता है। आंगनवाड़ी केंद्र बच्चों के जीवन में सीखने का एक मज़बूत आधार तैयार करती है। बच्चों के विकास के लिए उनके शुरुआती जीवन का ये हिस्सा बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसी दौरान बच्चे भाषा, बुनियादी अंक याद करना, चलना फिरना और सामाजिक कौशल सीखते हैं। राज्यमंत्री ने कहा कि गिंजारा में भी आदर्श आंगनवाड़ी केंद्र की स्थापना हो जाने से यहां के बच्चों के विकास में मदद मिलेगी। साथ ही सरकार के कुपोषण मुक्त अभियान को पूरा करने में मददगार साबित होगी। इस अवसर पर सरपंच प्राची सिंह, उप सरपंच शिवप्रसाद अहिरवार, जनपद सदस्य रामरुप, तहसीलदार सौरभ मिश्रा, परियोजना अधिकारी इंद्रभूषण तिवारी, लक्ष्मीनारायण उपाध्याय, संतोष सिंह सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहें।