सतना l नगरीय प्रशासन एवं आवास राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी ने सोहावल विकासखंड के ग्राम हाटी में अमर शहीद स्मृति कबडडी प्रतियोगिता के पुरूस्कार वितरण कार्यक्रम में शामिल हुई और उन्होंने टीम के विजेता और उप विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। राज्यमंत्री श्रीमती बागरी ने कहा कि खेल प्रतियोगिताएं हमारे मन और शरीर दोनों को स्वस्थ रखती हैं। उन्होंने जहां एक और विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी, वहीं दूसरी तरफ उपविजेता प्रतिभागियों को भी साधुवाद देकर प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में खेल हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा होना चाहिए, ताकि युवा पीढ़ी स्वस्थ रहे। साथ ही युवाओं में खेलों के प्रति जो रुझान बढ़ा है, वह स्वस्थ भारत के निर्माण में बेहद सहायक सिद्ध हो रहा है। उन्होंने कहा कि खेलों को प्रोत्साहन देने के लिए हमारी सरकार चाहे वह केंद्र की सरकार हो या प्रदेश की सरकार, दोनों ही खेलों के प्रति बेहद संवेदनशील और उसे आगे बढ़ाने के लिए संकल्पित हैं। उन्होंने जिले के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि खूब खेले, खूब आगे बढ़े। सतना जिले का नाम देश और प्रदेश में रोशन करें। खेलों के लिए जो सहायता होगी, सरकार स्तर पर आपकी हर संभव मदद करने का प्रयास किया जायेगा। इस अवसर पर आयोजन समिति के पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि और खेल प्रेमी जनता उपस्थित रहे।