भोपाल/ राज्यपाल श्री मंगूभाई पटेल ने शहीदों के परिजनों को भरोसा दिलाया कि मैं, प्रदेश की जनता,पुलिस प्रशासन और सम्पूर्ण समाज आपके साथ है। मैं मानता हूँ कि समाज में शांति, सद्भाव और भाईचारे के वातावरण को मजबूत रखने से ही विकास का मार्ग प्रशस्त होगा। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश पुलिस ने देशभक्ति-जनसेवा के सूत्रवाक्य को सार्थक करते हुए नवीन कीर्तिमान स्थापित किए हैं। आपने अपने दायित्वों के निर्वहन के अतिरिक्त जनसुरक्षा एवं सेवा के उत्कृष्ट कार्यों से सामाजिक प्रतिबद्धता के भी उच्च प्रतिमान स्थापित किए हैं। लोकतांत्रिक व्यवस्था में सक्रिय पुलिस, सशक्त समाज का आधार है। पुलिस को बदलती परिस्थितियों के अनुरूप स्वयं को ढालना होगा। श्री पटेल आज पुलिस स्मृति दिवस कार्यक्रम में लाल परेड मैदान स्थित शहीद स्मारक प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने देश और प्रदेश के सभी शहीद पुलिस अधिकारियों और जवानों को श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में मुख्य सचिव श्री अनुराग जैन, अपर मुख्य सचिव गृह एस.एन.मिश्रा भी मौजूद थे।

राज्यपाल श्री पटेल ने कहा कि यह गर्व का विषय है कि मध्य प्रदेश पुलिस की गणना देश के श्रेष्ठ बलों में की जाती है। आम आदमी को सुरक्षित महसूस कराने में पुलिस की सजगता, संवेदनशील व्यवहार और वाणी की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। आप सब समाज का अभिन्न हिस्सा हैं तथा आपकी सक्रिय भागीदारी के बिना विकास की सोच को फलीभूत करना संभव नहीं है।

श्री पटेल ने कहा कि मैं अपराधों की त्वरित विवेचना और अपराधियों को सजा दिलाने में मध्यप्रदेश पुलिस की सक्रियता की सराहना करता हूँ। पुलिस के लिए कानून-व्यवस्था बनाए रखना जितनी बड़ी जिम्मेदारी है, उतनी ही बड़ी जिम्मेदारी जनता से समन्वय बनाए रखना भी है। मध्य प्रदेश पुलिस ने शासन की मंशानुरूप एक ही दिन में सवा लाख पौधे रोपे हैं, जो कि निश्चित तौर पर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अत्यंत पुनीत कार्य है। इसी प्रकार प्रदेश की सभी पुलिस इकाइयों में पुलिस बैंड की स्थापना, पुलिस परिवारों के लिए मुख्यमंत्री पुलिस आवास योजना के अंतर्गत 25 हजार मकान बनाने का लक्ष्य रखे जाने, प्रदेश के सभी जिलों में महिला थाना एवं 950 महिला ऊर्जा डेस्क की स्थापना आदि मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा उठाए गए अत्यंत सराहनीय कदम है।

इस वर्ष सरकार ने पुलिस विभाग के लिए 10 हजार 553 करोड़ रुपए का प्रावधान रखा है। इससे निश्चित रूप से मध्यप्रदेश पुलिस और अधिक दक्ष बनेगी और अपराधों के नियंत्रण में यह अत्यंत महत्वपूर्ण कदम सिद्ध होगा। उन्होंने प्रदेश की शांतिप्रिय जनता की भी सराहना करते हुए कहा कि  आशा करता हूँ कि देश भक्ति, जन सेवा के संकल्प की रक्षा में प्राणों की आहूति देने वाले अपने अमर शहीद साथियों की शहादत से प्रेरणा लेकर आप सब सत्यनिष्ठ-सेवा की मिसाल कायम करेंगे। उनके प्रति यही आपकी सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

*अमर शहीदों का ''देशभक्ति-जनसेवा' के लिए प्राणोत्‍सर्ग सदैव हमारे कर्तव्‍यपथ को अलोकित करता रहेगा-डीजीपी श्री सक्‍सेना*
 पुलिस महानिदेशक श्री सुधीर सक्‍सेना ने कहा कि पुलिस स्मृति दिवस देश की अंखडता को चिरस्मरणीय बनाने का दिन है। अमर शहीदों का ''देशभक्ति-जनसेवा' के लिए प्राणोत्‍सर्ग सदैव हमारे कर्तव्‍यपथ को अलोकित करता रहेगा। उन्होंने बताया कि पुलिस स्‍मृति दिवस लद्दाख के हॉट स्प्रिंग्स में 16 हजार फीट की ऊँचाई पर 21 अक्टूबर 1959 को केन्द्रीय आरक्षी पुलिस बल (सी.आर.पी.एफ.) के 10 जवान चीनी सेना के साथ मुठभेड़ में शहीद हो गए थे। उन्ही की स्मृति में देश की समस्त पुलिस इकाईयों द्वारा प्रतिवर्ष यह दिवस मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष मध्‍यप्रदेश पुलिस के 23 जवानों ने देश के लिए अपनी शहादत दी है। शहीद कर्मियों में उप निरीक्षक स्‍व. श्री रमेश भास्‍करे, उप निरीक्षक स्‍व. श्री विमल तिवारी, उप निरीक्षक स्‍व. श्री रामलाल आजाद, सहायक उप निरीक्षक स्‍व. श्री राजेन्‍द्र सिंह खिची, सहायक उप निरीक्षक स्‍व.श्री महेन्‍द्र बागरी, सहायक उप निरीक्षक स्‍व.श्री गोविंद सिंह चौहान, सहायक उप निरीक्षक स्‍व.श्री कैलाश चंद्र शर्मा, सहायक उप निरीक्षक स्‍व.श्री नरेश कुमार शर्मा, सहायक उप निरीक्षक स्‍व.श्री संतोष कुमार सिंह, सहायक उप निरीक्षक स्‍व.श्री महाराज सिंह, सहायक उप निरीक्षक स्‍व.श्री संजय पाण्‍डेय, प्रधान आरक्षक स्‍व. श्री शिवपाल कौल, प्रधान आरक्षक स्‍व. श्री श्रवण कुमार राय, प्रधान आरक्षक स्‍व. श्री राकेश कुमार ठाकुर, आरक्षक स्‍व. श्री क्रांति कुमार मिश्रा, आरक्षक स्‍व. श्री मनोज कुमरावत, आरक्षक स्‍व. श्री पूरन लाल इरपाचे, आरक्षक स्‍व. श्री पंकज कुमार भलावी, आरक्षक स्‍व. श्री उदय सेंगर, आरक्षक स्‍व. श्री तामसिंह मरावी, आरक्षक स्‍व. श्री चंद्रभान सिंह, आरक्षक स्‍व. श्री उपेन्‍द्र रावत एवं आरक्षक स्‍व. श्री अजय वास्‍केल शामिल हैं।

       उन्‍होंने कहा कि पुलिस स्‍मृति दिवस पर हम सब अपने इन साथियों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं। साथ ही उनके परिजनों को आश्‍वस्‍त करना चा‍हते हैं कि आप सब हमारे पुलिस परिवार का हिस्‍सा हैं तथा सदैव बने रहेंगे। सभीजन के सुखी एवं समृद्ध जीवन के लिए शांति और सुदृढ़ कानून व्‍यवस्‍था अनिवार्य है। शांति तथा सुदृढ़ कानून व्‍यवस्‍था ही विकास की नींव होते हैं। आंतरिक सुरक्षा के मोर्चे पर हमारी पुलिस निरंतर कुशलता और संवेदनशीलता से कार्य करते हुए विकसित मध्‍यप्रदेश के निर्माण में अपना उत्‍कृष्‍ट योगदान दे रही है।

श्री सक्‍सेना ने सभी को आश्‍वस्‍त करते हुए कहा कि हम भविष्‍य में भी इसी सक्षम निष्‍ठा से  सेवाएँ देते रहेंगे। उन्‍होंने कहा कि शहीद के परिजनों की आर्थिक एवं सामाजिक सुरक्षा को ध्‍यान में रखते हुए नियमानुसार सहायता एवं सुविधाएं उपलब्‍ध करवाने के लिए विभाग दृढसं‍कल्पित है।

कार्यक्रम के दौरान पुलिस बैंड द्वारा निकाली जा रही देशभक्ति की धुन पर सभी वरिष्ठ अधिकारियों एवं सेवानिवृत्‍त पुलिस अधिकारियों ने भी पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। आरंभ में पाल-बेयरर पार्टी द्वारा सम्मान सूची को स्मारक कोष में स्थापित किया गया और शहीद स्मारक को सलामी दी गई। आयोजित परेड का नेतृत्व भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी परेड का नेतृत्व भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक श्री आयुष गुप्‍ता ने किया। परेड के टू-आई-सी राज्‍य पुलिस सेवा के सहायक सेनानी श्री आदित्‍य तिवारी रहे। परेड में जिला बल एवं विशेष सशस्‍त्र बल की महिला प्‍लाटून, विशेष सशस्‍त्र बल की पुरूष प्‍लाटून, जिला पुलिस बल की पुरूष प्‍लाटून, होमगार्ड प्‍लाटून, पाल-बेयरर पार्टी, कलर पार्टी, पुलिस बैंड प्‍लाटून, अश्‍वरोही दल और श्वान दल की टुकड़ियाँ शामिल थी। अंत में राज्‍यपाल महोदय एवं वरिष्‍ठ अधिकारियों ने शहीदों के परिजनों से मुलाकत भी की।