पीएम और शहीदों के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी कांग्रेस नेता पर FIR दर्ज

शहडोल l सिंहपुर थाना क्षेत्र में एक कांग्रेस नेता के खिलाफ प्रधानमंत्री और शहीद सैनिकों के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक सामग्री साझा करने को लेकर गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। वीडियो को सोशल मीडिया पर साझा किया गया था, जिसमें देश के प्रधानमंत्री और शहीदों के खिलाफ अपमानजनक सामग्री प्रसारित की गई। यह वीडियो सिंहपुर के रहने वाले यादवेन्द्र पांडेय नामक कांग्रेस नेता की फेसबुक आईडी से वायरल हुआ। शिकायत के आधार पर आईटी एक्ट और अन्य संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। वीडियो को साइबर सेल के माध्यम से जांचा जा रहा है। यादवेन्द्र पांडेय के खिलाफ धारा 197, 352, 162 और BNS के तहत मामला दर्ज किया गया है। हम मामले को गंभीरता से ले रहे हैं।