इंदौर l शासकीय उद्यान फलबाग में प्रधानमंत्री सूक्ष्म उद्यम उन्नयन योजना अंतर्गत प्रोडक्ट कान्‍क्लेव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र इंदौर के डॉ. डी.के. मिश्रा द्वारा उद्यानिकी फसलों के उत्पादन की जानकारी दी गयी, जिसके पश्चात् उद्यानिकी विशेषज्ञ श्री सुधीर कुमार तिवारी द्वारा विभिन्न उद्यानिकी फसलों के प्रसंस्करण की जानकारी दी गयी। डिस्ट्रिक्ट लेवल ट्रेनर श्री अनिल मंडलोई ने विभिन्न उद्यानिकी विभाग संबंधी योजना की जानकारी दी। जिले के DRP श्री सुरेश वर्मा द्वारा योजना अंतर्गत आवेदन के बारे में बताया गया। समस्त कृषकों को उप संचालक उद्यान श्री डी.एस. चौहान द्वारा मार्गदर्शन प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी श्री मनोज कुमार यादव द्वारा किया गया।