नरसिंहपुर l पंचायत एवं ग्रामीण विकास व श्रम मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल ने जिले की ग्राम पंचायत रिछावर में गुरू पूर्णिमा के अवसर पर एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत श्री श्री बाबा श्री जी के आश्रम नीलकंठ घाट नर्मदा जी के किनारे पौधरोपण किया। उन्होंने यहां श्री श्री बाबा श्री जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस दौरान एक हजार लोगों की उपस्थिति में 10 हजार पौधों का रोपण किया गया। यहां आम, अमरूद, कदम, जामुन, नीबू, गुलमोहर, नीम, पीपल, बरगद, कटहल आदि के पौधों का रोपण हुआ।

      मंत्री श्री पटेल ने कहा कि आज का यह पौधरोपण गुरू जी तथा अभियान के अंतर्गत किया गया है। उन्होंने सभी नागरिकों से आग्रह किया कि वे इस वर्षाकाल में पौधरोपण करें और उससे ज्यादा महत्वपूर्ण कार्य है उन्हें संरक्षित कर वृक्ष बनायें। पौधरोपण करने से पर्यावरण व जल संरक्षण व संवर्धन होगा।

      इस अवसर पर विधायक गोटेगांव श्री महेन्द्र नागेश, जबलपुर के दक्षिण पश्चिम विधायक श्री भगवानदास सबनानी, पूर्व राज्य मंत्री श्री जालम सिंह पटेल, सीईओ जिला पंचायत श्री दलीप कुमार, एसडीएम श्रीमती कलावती व्यारे, सीईओ जनपद, ग्राम पंचायत सरपंच, जन अभियान परिषद सांईखेड़ा के समन्वयक श्री राममोहन रघुवंशी, परिषद की नवांकुर संस्था, ब्रह्मर्षि वशिष्ट शिक्षण, प्रशिक्षण एवं सेवा समिति, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति डोंगरगांव, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति कीरखेड़ा, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति पलोहबड़ा, सोकलपुर के प्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने पौधरोपण किया।