पंचायत मंत्री ने पंचायत प्रतिनिधियों के साथ किया 123 पौधों का रोपण

भोपाल l पंचायत एवं ग्रामीण विकास व श्रम विभाग मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल द्वारा प्राकृतिक संपदा के संरक्षण की दिशा में अनेक सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में गत दिवस श्रद्धेय डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 123वीं जयंती पर उनकी स्मृति में मंत्री श्री पटेल ने अपने भोपाल निवास पर पंचायत प्रतिनिधियों के साथ 123 पौधों का रोपण किया।
मंत्री श्री पटेल ने कहा कि “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान पर्यावरण संरक्षण के लिए एक अभिनव पहल है। हमारे जीवन में माँ का स्थान सर्वोच्च होता है,वह अपना सम्पूर्ण जीवन हमारे लिए न्योछावर कर देती है। उनके नाम पर एक पौधा लगाकर न केवल हम उन्हें एक उपहार दे रहे हैं बल्कि प्रकृति के संरक्षण के लिए अपनी भागीदारी निभा रहे हैं। हम सभी को यह प्रण लेना है कि इस अभियान के तहत एक वृक्ष अपनी माँ के नाम लगाकर हम प्रकृति के संसाधनों का संरक्षण करेंगे।