कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह के निर्देशानुसार जिले मे पहली बार पैडी ट्रांसप्लांटर (धान रोपाई मशीन) का कराया गया प्रदर्षन।

छिंदवाड़ा l आज कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह के निर्देशानुसार नवाचार करते हुए तामिया विकासखंड के कृषि प्रक्षेत्र देलाखारी एवं डिबूढाना में कृषि अभियांत्रिकी द्वारा जिले मे पैडी ट्रांसप्लांटर (धान रोपाई मशीन) का प्रदर्षन कराया गया। उप संचालक कृषि श्री जितेन्द्र कुमार सिंह, डीन उद्यानिकी महाविद्यालय चंदनगांव, छिंदवाडा डॉ. आर.सी. शर्मा, कृषि यंत्री जबलपुर श्री विनय कांत सोनवाने, सहायक कृषि यंत्री श्री समीर पटेल, श्री दीपक चौरासिया सहायक संचालक कृषि, अनुविभागीय कृषि अधिकारी परासिया श्री प्रमोद सिंह उटटी, ब्ही. व्ही मोर्या, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी तामिया श्री योगेष उइके, सहायक कृषि उप यंत्री अष्विनी सिंह, कृषि विस्तार अधिकारी रोहित डेहरिया, प्रेक्षत्र अधीक्षक कृषि प्रक्षेत्र देलाखारी श्री भेडा एवं किसानों की उपस्थिति में धान रोपाई मषीन का प्रदर्षन किया गया। 

पैडी ट्रांसप्लांटर धान की रोपाई करने से समय की बचत, लागत कम एवं उत्पादन अधिक प्राप्त होता हैं। पैडी ट्रांसप्लांटर मषीन की कीमेत 3.00 लाख रूपये है एवं 50 प्रतिषत अनुदान पर किसानों को मषीन उपलब्ध कराई जाती है। प्रदर्षन के समय पैडी ट्रांसप्लांटर की उपयोगिता को देखते हुए ग्राम डिबूढाना के दो किसान श्री नीतिन मिश्रा एवं श्री सूर्याभान द्वारा मषीन बुकिंग कराई गई हैं। 

उप संचालक कृषि जितेन्द्र कुमार सिंह एवं अधिकारियों के द्वारा स्वयं मशीन चलाकर धान की रोपाई की गई। जिन किसान भाईयों को मषीन प्राप्त करना, वे किसान सहायक कृषि यंत्री श्री समीर पटेल से संपर्क कर मषीन की बुकिंग करा सकते हैं।