जबलपुर कलेक्‍टर श्री दीपक सक्‍सेना की अध्‍यक्षता में आज लंबित पत्रों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी श्री अभिषेक गहलोत, अपर कलेक्‍टर श्री नाथूराम गोंड सहित सभी जिला अधिकारी मौजूद थे। बैठक में सीएम हेल्‍पलाईन की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये गये कि प्रकरणों का निराकरण समय सीमा में सुनिश्चित किया जाये, इसके साथ ही अन्‍य लंबित पत्रों का निराकरण भी सुनिश्चित से किया जाये। बैठक में सभी आहरण और संवितरण अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे अपने-अपने विभाग के सभी अधिकारी-कर्मचारियों के समग्र आईडी आईएफएमआईएस में अपडेट करें। जिन अधिकारी-कर्मचारियों के समग्र आईडी अपडेट नहीं होंगे, उनका इस माह का वेतन आहरित नहीं किया जायेगा। इसके साथ ही कलेक्‍टर श्री सक्‍सेना ने कहा कि खाद्यान्‍न वितरण के लिए सभी पात्र खाद्यान्‍न हितग्राहियों के ई-केवायसी करायें ताकि उन्‍हें तीन माह का राशन समय पर सुनिश्चित किया जा सके। उन्‍होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश किया कि इस दिशा में तत्‍परता से कार्य किया जाये ताकि पात्र परिवारों को खाद्यान्‍न मिलने में असुविधा न हो।