राजगढ़ कलेक्‍टर डॉ. गिरीश मिश्रा द्वारा ग्राम ब्राम्‍हणगांव तहसील जीरापुर के निवासी बजरंगलाल  की सिंचाई करते समय विद्युत करंट लग जाने से मृत्यु हो जाने के कारण उसकी वैध वारिस पिता रामगोपाल को मुख्‍यमंत्री कृषक जीवन कल्‍याण योजना के तहत चार लाख रूपये की आर्थिक सहायतानुदान राशि का चैक प्रदान किया गया।