भोपाल। म.प्र. डायरेक्ट वॉलीबॉल एसोसिएशन के नव नियुक्त चेयरमैन राधेश्याम भार्गव के सम्मान में आज महाराणा प्रताप ग्राउंड पर भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। डायरेक्ट वॉलीबॉल प्रमोशन एसोसिएशन - इंडिया के चेयरमैन अफ़रोज़ शाह ख़ान द्वारा उन्हें म.प्र. एसोसिएशन का चेयरमैन नियुक्त किए जाने के बाद, यह पहला सार्वजनिक सम्मान समारोह था। इस आयोजन में प्रदेश भर के खिलाड़ी और वरिष्ठ पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे, जिससे कार्यक्रम की गरिमा और बढ़ गई।

समारोह में राधेश्याम भार्गव को उनकी निष्ठा, समर्पण और खेल के प्रति अटूट लगन के लिए सम्मानित किया गया। खेल जगत के सीनियर खिलाड़ियों की उपस्थिति ने इस अवसर को और विशेष बना दिया। प्रमुख अतिथियों में डॉ. एल एन मालवीय, जी पी माली, सुबोध श्रीवास्तव, रमेश तिवारी, एम एम खान, फरहान उद्दीन, रोहित सिंह, जावेद सिद्दीक़ी, हिमायत हाशमी, कैलाश तनवानी और भानु भारद्वाज जैसे गणमान्य लोग मौजूद थे। इन सभी ने राधेश्याम भार्गव की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए उनकी नियुक्ति को एसोसिएशन के लिए एक मील का पत्थर बताया।

खिलाड़ियों और वरिष्ठ पदाधिकारियों ने भार्गव के नेतृत्व में म.प्र. डायरेक्ट वॉलीबॉल एसोसिएशन को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का विश्वास व्यक्त किया। कार्यक्रम में मौजूद सभी ने अफ़रोज़ शाह ख़ान की दूरदर्शिता की सराहना की, जिन्होंने राधेश्याम भार्गव की कड़ी मेहनत और समर्पण को पहचाना और उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपकर एसोसिएशन को एक नई दिशा दी। इस भव्य समारोह में खिलाड़ियों और दर्शकों के उत्साह ने माहौल को और जीवंत बना दिया, जिससे साफ झलक रहा था कि राधेश्याम भार्गव के नेतृत्व में म.प्र. डायरेक्ट वॉलीबॉल का भविष्य उज्ज्वल है।