टीकमगढ़  कलेक्टर श्री अवधेश शर्मा की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में रबी विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन हेतु बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्री शर्मा ने उपार्जन के सम्बंध में निर्देशित किया कि उपार्जन केंद्र में संपूर्ण व्यवस्था रहे, जिसमें तोल काँटे की क्षमता को अनुसार स्लॉट निर्धारित करें।
कलेक्टर श्री शर्मा ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी सोसाइटी संचालित करें और उपार्जन के सम्बंध में डेटा तैयार करायंे। मतदान केन्द्रों की फील्ड विजिट के समय ही उपार्जन केन्द्रों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया जाये। उन्होंने कहा कि सभी मंडियों में सेम्पल चेकिंग कराये और सभी अनुविभागीय अधिकारी रिव्यू करें। मौसम खराब हो रहा है एकत्रित गेहूँ की सुरक्षा के सम्पूर्ण व्यवस्था करें। सभी किसान गेहूं छान कर साफ करके लाये ताकि गुणवत्ता जांच में आसानी हो सके।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री पीएस चौहान, एसडीएम जतारा श्री शैलेन्द्र सिंह, एसडीएम बल्देवगढ़ श्रीमती भारती देवी मिश्रा, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती दीपाश्री गुप्ता, श्री संजय कुमार दुबे, श्री एसके तोमर, जिला आपूर्ति अधिकारी श्री बीएन सिंह, उप संचालक सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग श्री आरके पस्तोर, उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास श्री अशोक कुमार शर्मा, सीएमएचओ डॉ. शोभाराम रोशन, जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग श्री कमलेश जैन, जिला योजना अधिकारी श्री रामबाबू गुप्ता, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग डॉ. ऋजुता चौहान, पीओडूडा सुश्री शिवि उपाध्याय सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।