सिंगरौली / खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ राजमाता चुनकुमारी स्टेडियम बैढ़न में श्रीमती राधा सिंह राज्य मंत्री मध्य प्रदेश शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास के मुख्य अतिथि में एवं सिंगरौली विधायक श्री रामनिवास शाह देवसर विधायक श्री राजेन्द्र मेश्राम कलेक्टर श्री चंद्रशेखर शुक्ला पुलिस अधीक्षक श्री मनीष खत्री प्राधिकरण अध्यक्ष दिलीप शाह नगर निगम अध्यक्ष दिवेश पांडे भाजपा जिला अध्यक्ष सुंदरलाल शाह के गरिमामय उपस्थिति में आयोजित हुआ । खेल एवं प्रशिक्षण शिविर का आयोजन जिले के सभी ब्लॉकों में निर्धारित तिथियों में आयोजित होगा । जिसमें फुटबॉल, क्रिकेट , कराटे , कुश्ती सहित अन्य खेलों का कुशल मास्टर ट्रेनरों के द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। उक्त शिविर में 5 वर्ष से 18 वर्ष के बालक बालिकाएं भाग ले सकते हैं। विशेष जानकारी के लिए राकेश मिश्रा बलॉक समन्वयक बैढ़न के मोबाइल नंबर 9981381352 पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री गजेंद्र सिंह नागेश, एसडीएम सृजन वर्मा, सी एस पी पुनू सिंह परस्ते, पार्षद आशीष बैस, वरिष्ठ समाज सेवी ध्रुव सिंह , पूर्व जिला पंचायत के अध्यक्ष डॉ. रविंद्र सिंह, सरपंच अनिल शाह प्रशिक्षक अर्पित गुप्ता , डॉ. प्रदीप कच्छवाहा, प्रियंक तिवारी , असगर अली, आदि उपस्थित रहे।