प्रभारी मंत्री ने किये मां शारदा देवी के दर्शन

मैहर। मध्यप्रदेश शासन की पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री और मैहर जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती राधा सिंह ने शनिवार को मैहर जिले के प्रवास के दौरान मां शारदा देवी के दर्शन कर पूजा अर्चना की। प्रभारी मंत्री ने प्रदेश वासियों की खुशहाली और समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर मैहर विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी, जिलाध्यक्ष कमलेश सुहाने, नगर पालिका अध्यक्ष गीता संतोष सोनी, जिला पंचायत सदस्य जयंती महेश तिवारी, आकांक्षा विनोद लोधी सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।