सीहोर l किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग द्वारा जिले के 4 विकासखण्डों आष्टाइछावरबुधनी एवं भेरुंदा में मिट्टी परीक्षण प्रयोगशालाओं की स्थापना की गई है। इन प्रयोगशालाओं का संचालन जिले के युवा उद्यमियों/संस्थाओं द्वारा ही किया जायेगा। इच्छुक युवाओं/संस्थाओं से 18 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गये है।

      उप संचालक कृषि श्री के के पाण्डेय  ने बताया कि मृदा नमूना परीक्षण संबंधी मिट्टी परीक्षण प्रयोगशालाओं को युवा उद्यमियों/संस्थाओं को संचालन के लिए आवंटित किया जायेगा। इसके लिए एमपी ऑनलाइन के माध्यम से प्रस्ताव/आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। अर्हताधारक युवा उद्यमी/कृषि संबद्ध संस्थाएं 18 अक्टूबर 2024 तक अपने आवेदन एमपी ऑनलाइन पोर्टल (http://www.mponline.gov.in) पर स्वयं एवं एमपी ऑनलाइन के कियोस्क केन्द्र के माध्यम से आवेदन पत्र ऑनलाइन भर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया के संबंध में अधिक जानकारी जिले के उपसंचालककिसान कल्याण तथा कृषि विकास कार्यालय से संपर्क कर प्राप्त की जा सकती है। इस संबंध में अद्यतन सूचनाएं एमपी ऑनलाइन पोर्टल पर प्रदर्शित की जायेगी। आवेदन की जानकारी कृषि विभाग की वेबसाइट http://www.mpkrishi.mp.gov.in पर उपलब्ध है।