राज्यमंत्री ने चित्रकूट में किया बागरी धर्मशाला का भूमिपूजन

सतना l प्रदेश की नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी ने शुक्रवार को चित्रकूट के प्रवास के दौरान मुख्य मार्ग के समीप स्थित बागरी समाज की धर्मशाला निर्माण भाग-2 का विधिवत भूमिपूजन किया। उन्होंने धर्मशाला के प्राथमिक भाग और भाग-2 के तहत किये जाने वाले निर्माण के स्थल का भी निरीक्षण भी किया। उन्होंने कहा कि सर्व सुविधायुक्त धर्मशाला के निर्माण से चित्रकूट आने वाले श्रृद्धालु और पर्यटकों को ठहरने की सुविधा मिल सकेगी। इस मौके पर सेवा निवृत्त अधीक्षण यंत्री एनवीडीए श्री बागरी, सेवा निवृत्त शिक्षक लालजी बागरी, सेवा निवृत्त बैंक मैनेजर एनएल बागरी सहित बागरी समाज धर्मशाला ट्रस्ट के पदाधिकारी उपस्थित थे।