सागर l फसल में खरपतवार के छिड़काव के लिए हमेशा नेपसेक स्प्रेयर या फ्लैट फेन नोजल पंप का प्रयोग करे। दवा हमेशा अच्छी कंपनी का प्रयोग करे। खरपतवारनाशक के साथ अन्य प्रकार की दवाएं जैसे फफूंदनाशक, कीटनाशी या घुलनशील उर्वरक मिलाकर प्रयोग कभी न करें। छिड़काव के पहले यह सुनिश्चित कर लेवे की आगामी 3 से 4 घंटे तक पानी न गिरे।
दवा क्रय करने से पहले उसके ऊपर लिखी हुई एक्सपायरी डेट जरूर देख ले तथा पक्का बिल लेवे। एवं उस पर लिखें हुए निर्देशों को प्रयोग के पूर्व जरूर पढ़ लेवे एवं इसका पालन करे। छिड़काव तभी करें जब खरपतवारो में दो से तीन पत्तियाँ आ जावे।