25 अक्टूबर 2024 से प्रारंभ हो रहे सोयाबीन उपार्जन की प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालन करें
अलीराजपुर । जिले के किसान के लिए सुगम व्यवस्था एवं सोयाबीन की खरीदी केंद्र पर किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो इसका विशेष ध्यान रखने के निर्देश कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर ने संबंधित अनुविभागीय अधिकारियों को दिए । इन निर्देश के परिपालन में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री तपीस पांडे ने नानपुर स्थित उपार्जन केन्द्र का निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए की नियम अनुसार खरीदारी करें , क्षेत्र के किसानों के बैठने एवं पेयजल की व्यवस्था एवं अन्य व्यवस्था व्यापक स्तर पर करें । माप तौल एवं कागजी कार्यवाही में समय व्यर्थ न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए । इसके साथ ही श्री पांडे ने आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था अलीराजपुर का भी निरीक्षण किया एवं केशबुक तथा लेजर को तय फॉर्मेट में संधारित करने के निर्देश दिए तथा 25 अक्टूबर 2024 से प्रारंभ हो रहे सोयाबीन उपार्जन की प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालन के लिए आवश्यक निर्देश दिए ।