नर्मदापुरम l किसान भाइयों की मूँग तुलाई में दिन प्रतिदिन बढ़ती परेशानी के चलते मैं पिपरिया क्षेत्र के अनंत श्री वेयरहाउस पहुँचा।जहां पर सेवा सहकारी समिति मर्यादित ग्राम-डंगरहाई द्वारा मूँग की तुलाई की जा रही हैं।किसान भाइयों की शिकायत थी,कि समिति द्वारा तुलाई में ग़लत तरीक़े से ज़्यादा माल तौला जा रहा है।जिसे हम खुले शब्दों में कह सकते है कि किसानों को खुलेआम लूटा जा रहा है।जब मैंने मौके पर ख़ुद तोल काटे पर एक बोरी की तुलाई करवाई तो देखा कि किसानो से प्रत्येक बोरी पर 250 gm माल ज़्यादा लिया जा रहा हैं।इसका मतलब एक कुण्टल पर आधा किलो माल किसान से अवैध तरीक़े से वसूला जा रहा है।और अभी तक हज़ारो कुण्टल माल तुल भी चुका हैं। मैं स्थानीय शासन प्रशासन से कहना चाहता हूं कि देश में ओर प्रदेश में हमारी भाजपा की सरकार है जो पहली प्राथमिकता से किसानों के हित एवं विकासशील कल्याण के लिए सदैव समर्पित है*।ऐसी मामलों पर तत्काल काल रोक लगाई जाए एवं दोषियों पर कार्रवाई की जाएं।