नीमच जिले के विकासखण्‍ड नीमच के ग्राम जावी के कृषक परमानंद पाटीदार पूर्व में परम्‍परागत सोयाबीन खेती  करते थे । जिससे उन्‍हे बहुत कम आय प्राप्‍त होती थी और मौसम बदलाव के कारण नुकसान  भी होता था ।कृषक परमानंद पाटीदार ने परम्‍परागत सोयाबीन की खेती को छोड़ कर उद्यानिकी फसल प्‍याज लगाने का निर्णय लिया और उद्यानिकी विभाग से सम्‍पर्क कर उन्‍होने प्‍याज की फसल के लिये एक हेक्‍टेयर में मिनी स्प्रिंकलर के लिये आवेदन किया। उन्‍हे उद्यानिकी  विभाग की और से  प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत स्प्रिंकलर खरीदने के लिए 42 हजार 360 रूपये का अनुदान मिला।

      परपरागत सोयाबीन की खेती से उन्‍हे केवल 75 हजार रूपये की शुद्ध आय प्राप्‍त हो रही थी ।  स्‍प्रींकलर से सिचाई कर प्‍याज की खेती करने से अब उन्‍हे 5  लाख रूपये की शुद्ध आय प्राप्‍त हुई हैं। कृषक परमानंद पाटीदार कृषक हितैषी योजनाओं के संचालन के लिए  मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव को धन्यवाद दे रहे है।