मंत्री संपतिया उइके ने एकादशी के अवसर पर ’एक पेड़ मां के नाम’ वृक्षारोपण किया

मंडला l प्रदेश शासन की लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री संपतिया उइके ने बुधवार को एकादशी के अवसर पर एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत फॉरेस्ट रेस्ट हाउस मंडला में वृक्षारोपण किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के आव्हान और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में एक पेड़ मां के नाम लगाकर इस अभियान में सभी नागरिक, विभागें, समाजसेवी और स्वयंसेवी संस्थाएं शामिल हुई हैं। जिससे प्रधानमंत्री जी के संकल्प को पूरा किया जा सके। उन्होंने कहा कि इस अभियान में एक पेड़ मां के नाम पर अधिक से अधिक फलदार पौधे लगाएं और उसकी सुरक्षा भी करें, जिससे वह पेड़ बड़ा होकर फल दे सके। मंत्री संपतिया उइके ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में पौधे लगाने का संकल्प लिया है। सभी नागरिक इस अभियान में शामिल होकर एक पेड़ मां के नाम जरूर लगाएं। उन्होंने कहा कि मंडला जिले में नर्मदा नदी के तट के किनारे भी वृक्षारोपण किया जाएगा। नर्मदा नदी के तटों को साफ-सुथरा रखने के लिए सफाई अभियान प्रारंभ किया गया है। इस अभियान के तहत नर्मदा नदी के तटों के किनारे साफ-सफाई की जाती है। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि नर्मदा नदी के जल को साफ एवं स्वच्छ रखने के लिए गंदा पानी नर्मदा नदी में प्रवाहित न करें। नर्मदा नदी में पॉलीथीन व कूड़ा करकट न डालें या पूजन सामाग्री विसर्जन न करें। जिससे नर्मदा नदी का जल साफ एवं स्वच्छ बह सके।