भारत शक्तिशाली देश बन चुका है और आतंकवाद का मुकाबला करने में सक्षम है - मंत्री श्रीमती संपतिया उइके

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने समस्त देशवासियों के साथ मिलकर भारतीय सेना का मनोबल बढ़ाने का काम किया है। इसी उद्देश्य को लेकर मंडला जिले की जनता भारतीय सेना के उत्साह को बढ़ाने के लिए एकत्रित हुई हैं। भारतीय सेना के द्वारा पहलगांव में की गई कायराना घटना का जवाब दिया जा रहा है। मंत्री श्रीमती संपतिया उइके शनिवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय क्रीडा परिसर में आयोजित आॅपरेशन सिंदूर भारतीय सेना के उत्साह बढ़ाने ’दो मुटठी अनाज, दो रूपए और दो बूँद खून’ के अवसर पर आयोजित सभा को संबोधित कर रही थी। इस अवसर पर सांसद श्री फग्गन सिंह कुलस्ते, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री संजय कुशराम, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री प्रफुल्ल मिश्रा, नगरपालिका मंडला अध्यक्ष श्री विनोद कछवाहा, कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री श्रेयांश कूमट, अपर कलेक्टर श्री अरविंद सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री शिवकुमार वर्मा, नगर भाजपा अध्यक्ष श्री शिवारानू राजपूत, सांसद प्रतिनिधि श्री जयदत्त झा सहित भारतीय सेना से रिटायर्ड सेना पदाधिकारी मौजूद थे। मंत्री श्रीमती संपतिया उइके और सांसद श्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने सभा स्थल पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने इस अवसर पर रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं से भेंट कर उन्हें इस नेक कार्य के लिए बधाई दी। आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रगान भी गाया गया।
मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने पहलगाम में हुई आतंकवादी घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि आतंकवाद के खिलाफ संपूर्ण भारत देश एकजुटता के साथ खड़ा है। जिससे हमारे देश में किसी भी प्रकार की आतंकवादी घटना न घटे। भारत देश एक शक्तिशाली देश बन चुका है, जो कि हर प्रकार की आंतकवादी घटना का मुकाबला कर सकता है। उन्होंने कहा कि पहलगाम आतंकवादी घटना से जिन बहनों का सिंदूर उजड़ा था उनके सम्मान में आॅपरेशन सिंदूर अभियान का नाम रखा गया है। आतंकवादी घटना करने वालों को हमारी सेना ने घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया है। सांसद श्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पहलगाम में हुई आतंकवादी घटना की निंदा संपूर्ण भारतवर्ष कर रहा है। जिस प्रकार से आतंकवादी घटना हुई वह अत्यधिक निंदनीय है। हम सबको मिलकर इस आतंकवाद का मुकाबला करना होगा। हमारी सेना के द्वारा लिए जा रहे हर कदम को पूरे देश का समर्थन मिल रहा है और संपूर्ण देश सेना का उत्साहवर्धन करने के लिए आगे आ रहा है। उन्होंने कहा कि हमारी सेना आतंकवाद का खात्मा कर रही है। आयोजित कार्यक्रम में रिटायर्ड सैनिकों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय क्रीडा परिसर से माहिष्मती घाट तक रैली निकाली गई।