मंडला l अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय वृहद योग शिविर इंडोर स्टेडियम में आयोजित किया गया। इस शिविर में मध्यप्रदेश की लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्रीमती सम्पतिया उईके, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री संजय कुशराम, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्री विनोद कछवाहा, जिला पंचायत सदस्य श्री शैलेष मिश्रा, कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक श्री रजत सकलेचा, सीईओ जिला पंचायत श्री श्रेयांस कूमट, अपर कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार सिंह, एसी ट्राईबल श्रीमती वंदना गुप्ता, जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती मुन्नी वरकड़े, सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास श्री रोहित बड़कुल, एसडीएम मंडला श्रीमती सोनल सिडाम, एपीसी श्री मुकेश पांडे सहित सभी जिलाधिकारी उपस्थित थे। शिविर के दौरान विशाखापट्टनम में आयोजित राष्ट्रीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा एवं सुना गया। शिविर में उपस्थितजनों को प्रशिक्षकों ने योगाभ्यास कराया। इस अवसर पर मंत्री श्रीमती सम्पतिया उईके ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि स्वास्थ्य ही सबसे बड़ी पूंजी होती है, हम सब योग को दैनिक जीवन का हिस्सा बनाएं। उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की यह ग्यारहवीं वर्षगांठ है। प्रधानमंत्री श्री मोदी जी ने इसे वैश्विक पटल पर पहुंचाया है। आज हमारे भारत के साथ-साथ संपूर्ण विश्व में योग के महत्व को लोग समझ रहे हैं। योग, सूर्य नमस्कार आदि क्रियाएँ हमारे स्वास्थ्य के लिए अत्यंत लाभदायक हैं। मेरी आप सभी से अपील है कि योग को केवल आज के लिए नहीं वरन् इसे अपने दैनिक अभ्यास में शामिल करें।