जल जीवन मिशन के कार्यो को मार्च तक पूरा करें- मंत्री श्रीमती उइके

शाजापुर l लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग जल जीवन मिशन के कार्यो को मार्च 2025 तक पूरा करें। उक्त निर्देश प्रदेश के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की मंत्री श्रीमती सम्पतिया उइके ने आज कलेक्टर कार्यालय शाजापुर के सभाकक्ष में आगर मालवा, राजगढ़ एवं शाजापुर जिले की पेयजल योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए दिये। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हेमराज सिंह सिसोदिया, नगरपालिका अध्यक्ष श्री प्रेम जैन, मध्यप्रदेश जल निगम मर्यादित प्रबंध संचालक भोपाल श्री वी.एस. चौधरी कोलसानी (आईएएस), डॉ. रवि पांडे, जिला पंचायत सीईओ श्री संतोष टैगोर, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सुश्री मनीषा वास्कले, कार्यपालन यंत्री शाजापुर श्री विजय सिंह चौहान, महाप्रबंधक जल निगम राजगढ़ श्री एसके जैन, श्री हरिओम गोठी, आगर मालवा एवं राजगढ़ जिले के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री एवं जल निगम के अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित थे।
मंत्री श्रीमती सम्पतिया उइके ने तीनों जिलों में पेयजल वितरण के लिए किये जा रहे कार्यो की बिन्दुवार समीक्षा की। उन्होंने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को निर्देश दिए कि अधूरे कार्यो को मार्च 2025 तक शत प्रतिशत पूरा कराएं। उन्होने आगर मालवा जिले में किये गये कार्यो की प्रशंसा भी की। मंत्री श्रीमती उइके ने निर्देश दिए कि जल निगम कार्यो को शीघ्र पूरा करें, ताकि आमजन को पेयजल उपलब्ध हो। उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे कार्य पूर्ण होते जाए, उनका लोकार्पण स्थानीय जनप्रतिनिधियों से कराए। जिन ग्रामों में पेयजल की सर्वाधिक समस्या है ऐसे ग्रामों को प्राथमिकता देते हुए पेयजल पहुंचाने की व्यवस्था करें। साथ ही उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल पाईप लाइन बिछाने के लिए सबसे आखिरी में कार्य शुरू करें, पहले ग्राम में टंकी निर्माण एवं पेयजल की व्यवस्था कराएं और पाईप लाइन बिछाने के लिए खोदी गई सड़को के मरम्मत का कार्य प्राथमिकता के साथ पूरा करें।
मंत्री श्रीमती उइके ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा ग्रामीणजनों को उनके घर तक शुद्ध पेयजल प्रदान करने के लिए महत्वकांक्षी योजना शुरू की है। यह कार्य देश में पहली बार हुआ है, जिससे ग्रामीणों को घर बैठे पानी मिलेगा। मंत्री श्रीमती उइके ने कहा कि विभागीय अधिकारी सुनिश्चित करें कि ग्रामीण क्षेत्र का एक भी घर पेयजल के लाभ से वंचित न रहे, हर घर को पानी पहुंचाने का कार्य करें। बैठक में मंत्री श्रीमती उइके ने निर्देश दिए कि घरों में नलजल का कनेक्शन सड़क पर स्टेण्ड पोस्ट बनाकर नहीं दे, बल्कि हितग्राही के घर के आंगन तक पाईप लाइन पहुंचाए।
मंत्री श्रीमती उइके ने कहा कि पूर्ण होने वाले कार्यो को हस्तांतरित करना ही पर्याप्त नहीं है, देखे कि योजना ठीक से चल रही है या नहीं। ग्राम सभा की बैठको में योजना के क्रियान्यवन का फीडबेक भी लें। जनप्रतिनिधियों द्वारा बताये गये कार्यो को प्राथमिकता से पूरा करें। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में यदि उपयंत्रियों की कमी है तो ग्रामीण यांत्रिकी सेवा शिक्षा मिशन के उपयंत्रियों की सेवाएं ले सकते है।
इस अवसर पर प्रबंध संचालक श्री कोलसानी ने शाजापुर, राजगढ़ एवं आगर मालवा जिले में चल रहे कार्यो की विस्तार से जानकारी दी।
चिल्लर परियोजना के कार्यो का निरीक्षण
मंत्री श्रीमती सम्पतिया उइके ने शाजापुर में जल निगम द्वारा समूह जल प्रदाय योजनान्तर्गत प्रगतिरत चिल्लर परियोजना के इंटेकवेल एवं जल शोधन यंत्रालय का निरीक्षण भी किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्यो के साथ साथ बिजली कनेक्शन लेने की प्रक्रिया भी शुरू करें।