जोन स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन मंडला के लिए गौरव का विषय - श्रीमती संपतिया उइके

मंडला l जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान मंडला में जोन स्तरीय क्रीड़ा तथा साहित्यिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। तीन दिवसीय इस आयोजन का समापन शनिवार को म.प्र. शासन की पीएचई मंत्री श्रीमती संपतिया उइके के मुख्य आतिथ्य में हुआ। इस अवसर पर उपस्थित प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए श्रीमती उईके ने कहा कि जोन स्तरीय प्रतियोगिता आयोजन करने का अवसर मंडला को मिला यह हमारे लिए गौरव का विषय है। सीमित साधन संसाधन के बीच हमारे डाईट की टीम ने तीन दिवसीय आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न किया है। उन्होंने कहा कि भविष्य के होने वाले शिक्षकों ने क्रीड़ा तथा साहित्य की विधाओं में बेहतर खेल भावना के साथ विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया, यह सुनिश्चित करता है कि भविष्य में जब यह अपने क्षेत्र में विद्यालयों में शिक्षक का दायित्व निभा रहे होंगे तब निश्चित ही अपने-अपने विद्यालयों में क्रीड़ा और साहित्यिक गतिविधियों को भी गति प्रदान करेंगे। विजेताओं को शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि जिन टीमों की विजय नहीं हुई उन्हें विजेता टीमों की रणनीति और टीम भावना से सीख लेते हुए भविष्य में बेहतर खेल का प्रदर्शन करना चाहिए।
तीन दिवसीय आयोजन में विभिन्न खेलों के कुल 60 मैच खेले गए जबकि साहित्य की 9 विधाओं में प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। जोन के जबलपुर, नरसिंहपुर, डिंडौरी, मंडला, बालाघाट, सिवनी तथा छिंदवाड़ा कुल 7 जिलों के डाईट के कुल 400 प्रतिभागियों ने इसमें हिस्सा लिया। महिला एवं पुरूष वर्ग में अलग-अलग स्पर्धाएं हुईं। समापन के दौरान विभिन्न स्पर्धाओं में विजेता तथा उप विजेताओं को पुरूस्कृत किया गया। इस अवसर पर डाईट के प्राचार्य, क्रीड़ा अध्यापक तथा विभिन्न जिलों से आए डाईट के खेल अधिकारी और प्रतिभागी उपस्थित रहे।