ड्रोन पायलट लाइसेंस का प्रशिक्षण 25 नवंबर से प्रारम्भ
खंडवा l किसान ड्रोन के आवेदन ऑन डिमांड श्रेणी अन्तर्गत जल्द ही पोर्टल पर लिये जायेंगे। सहायक कृषि यंत्री ने बताया कि इच्छुक आवेदक ड्रोन संचालित करने हेतु अनिवार्य ड्रोन पायलट लाइसेंस के प्रशिक्षण हेतु कौशल विकास इंदौर में तत्काल ही आवेदन करें। प्रशिक्षण का प्रथम बैच 25 नवंबर से प्रारम्भ हो रहा है एवं प्रशिक्षणार्थियों का चयन प्रथम आओ प्रथम पाओ के आधार पर किया जाएगा।
सहायक कृषि यंत्री ने बताया कि ड्रोन पायलट प्रशिक्षण कार्यक्रम, कार्यालय कृषि यंत्री इंदौर अंतर्गत कौशल विकास केन्द्र में प्रारंभ किया जा रहा है। इच्छुक आवेदक पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकते है। सहायक कृषि यंत्री ने बताया कि आवेदक की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता दसवी पास एवं आयु 18 वर्ष से 65 वर्ष तक होनी चाहियें, आवेदक को ड्रोन पायलट प्रशिक्षण करने हेतु राशि रूपये 17,700 का डिमांड ड्राफ्ट "सहायक कृषि यंत्री इंदौर" के नाम पर कार्यालय कृषि यंत्री इंदौर में जमा किया जाना होगा, आवेदक के पास सरकार द्वारा जारी पहचान प्रमाण पत्र होना चाहिए तथा किसान ड्रोन प्रशिक्षण कार्यक्रम अंतर्गत दस्तावेज़ सत्यापन के समय आवेदक को स्वयं का मेडिकल फिटनेस प्रमाणपत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य है। अधिक जानकारी हेतु वेबसाईट https://farmer.mpdage.org या सहायक कृषि यंत्री खंडवा से संपर्क करें।