टीकमगढ़ । केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेन्द्र कुमार ने आज वाटरशेड विकास घटक प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2.0 अंतर्गत विकास यात्रा वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। विकास यात्रा वैन द्वारा वाटरशेड विकास घटक प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2.0 अंतर्गत विकासखण्ड जतारा क्षेत्र में संचालित परियोजना क्रमांक-एक एवं दो अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायतों/ग्रामों में प्रचार-प्रसार किया जायेगा।
इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि श्री अनुराग वर्मा, अन्य जनप्रतिनिधि, कलेक्टर श्री अवधेश शर्मा, जिला पंचायत सीईओ श्री नवीत कुमार धुर्वे सहित अधिकारी/कर्मचारी तथा वाटरशेड टीम के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।