सरकार किसानों के हितों के प्रति संवेदनशील - प्रभारी मंत्री
बुरहानपुर l जल संसाधन विभाग एवं जिला प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने कहा कि, मध्यप्रदेश सरकार किसानों के हितों के प्रति संवेदनशील है। किसानों की सुविधाओं के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित है। शासन का संकल्प है कि, प्रदेश का हर किसान सुख-समृद्ध रहें, ताकि हमारा देश-प्रदेश व जिला तरक्की की ओर बढ़े। बीते दिनों जिले में हुई बारिश से फसल नुकसानी के संबंध में जिले के प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने जिला कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल से दूरभाष पर चर्चा कर जानकारी प्राप्त की एवं आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये। प्रभारी मंत्री श्री सिलावट के निर्देशानुसार प्राथमिकता के आधार पर जिले के खकनार क्षेत्र में तेज बारिश-तूफान से प्रभावित फसलों का सर्वे कार्य पूर्ण कर लिया गया है। प्रभारी मंत्री ने मुआवजा की राशि प्रदाय संबंधी कार्यवाही शीघ्र-अतिशीघ्र पूर्ण करने हेतु निर्देश दिये है। उन्होंने कहा कि इस कार्य में गंभीरता बरती जाये, ताकि पात्र हितग्राहियों को आर्थिक सहायता मिल सकें। जिला प्रशासन द्वारा आरबीसी 6(4) के तहत नियमानुसार प्रकरण तैयार किये जा रहे है, ताकि प्रभावित किसानों को मुआवजा दिया जा सकंे। इसके अलावा प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने निर्देश दिये कि, जिले में खाद-उर्वरक की कमी ना रहें, सभी दुकानों व सोसायटियों में उर्वरकों की उपलब्धता सुनिश्चित की जायें। वहीं त्यौहारों के मद्देनजर जिले में कानून व्यवस्था का कड़ाई से पालन करवाया जाने के निर्देश भी दिये गये। मौसमजनित बीमारियों पर नियंत्रण हेतु कारगर एवं प्रभावी कार्यवाही की जायें। जिले में दवाईयों की उपलब्धता रखने के लिए निर्देशित किया गया। निर्देशों के परिपालन में प्रशासन द्वारा कार्यवाही की जा रही है। कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल के मार्गदर्शन में जिले में त्यौहारों के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने के दृष्टिकोण से एसडीएम, सीएसपी व कार्यपालिक मजिस्ट्रेटों की तैनाती रहेंगी। प्रशासन एवं पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से पटाखों की दुकानों एवं गोडाउनों का भी निरीक्षण किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा बदलते मौसम को देखते हुए डेंगू के नियंत्रण के लिए घर-घर जाकर आशा कार्यकर्ताओं व एनएएम द्वारा सर्वे कार्य किया जा रहा है। डेंगू लार्वा को नष्ट करने एवं दवाओं का छिड़काव भी किया जा रहा है।