उमरिया । कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने समय सीमा की साप्ताहिक बैठक में उप संचालक कृषि संग्राम सिंह मरावी को निर्देशित करते हुए कहा है कि जिले मे अमानक बीज, खाद का विक्रय करने वालो पर सख्त कार्यवाही की जाए एवं टीम गठित करते हुए जांच करें । उन्होेने समस्त अनुविभागीय अधिकारियों को भी निर्देशित किया है कि वे समय समय पर अपने क्षेत्रांतर्गत बीज, खाद की दुकानों का निरीक्षण करें । बैठक में सीईओ जिला पंचायत अभय सिंह, संयुक्त कलेक्टर रीता डेहरिया, एसडीएम मानपुर टी आर नाग, एसडीएम पाली अंबिकेश प्रताप सिंह, डिप्टी कलेक्टर मीनांक्षी इंगले , हरनीत कौर कलसी सहित जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे।