समर्थन मूल्य पर खरीदी सोयाबीन फसल का पंजीयन 20 अक्टूबर तक किया जा सकेंगा
बुरहानपुर l उपार्जन समिति की बैठक मंे लिए गए, निर्णय अनुसार खरीफ वर्ष 2024-25 में प्राईस सपोर्ट स्कीम अंतर्गत जिले में 10 पंजीयन केन्द्रों का निर्धारण किया गया है। जिसमें सेवा सहकारी समिति धुलकोट, खातला, एमागिर्द कृषि उपज मंडी रेणुका रोड़ बुरहानपुर, दर्यापुर, सीवल, गोंद्री, नावरा, तुकईथड, सिरपुर, खकनार इत्यादि को शामिल किया गया है। किसानों को पंजीयन हेतु प्रोत्साहित करने के लिए मैदानी अमले द्वारा किसान चौपालों का आयोजन भी किया जा रहा है। उप संचालक कृषि श्री एम.एस.देवके ने जानकारी देते हुए बताया कि, समर्थन मूल्य पर पंजीयन की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर, 2024 निर्धारित है। उन्होंने बताया कि, एम.पी.किसान एप, ई-उपार्जन मोबाईल एप या ई-उपार्जन पोर्टल से पंजीयन करा सकते है। पंजीयन के लिए कृषक का नाम, समग्र आईडी नंबर, आधार कार्ड नंबर, बैंक खाता नंबर, बैंक का आईएफएससी कोड, मोबाईल नंबर भी देना होगा एवं वनग्राम के किसानों को वनाधिकार पट्टे की प्रति एवं सिकमी (बटाईदार) कास्तकार को सिकमी अनुबंध की प्रति, जमा कराना होगी।