बुरहानपुर कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सुश्री भव्या मित्तल के निर्देशानुसार जिले में कृषि विभाग एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों द्वारा उर्वरक विक्रेताओं की दुकानों एवं गोदामों में उर्वरकों का भौतिक सत्यापन किया जा रहा है। कृषि उपसंचालक श्री एम.एस.देवके ने जानकारी देते हुए बताया कि आज संयुक्त दल द्वारा ग्राम डोईफोड़िया में चक्रधर स्वामी एग्रो एजेंसी, खुशी एग्रो सेंटर, रायश्री कृषि केंद्र, राकेश कृषि सेवा केंद्र तथा पटेल एग्रो एजेंसी का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में उर्वरक विक्रेताओं के स्टॉक रजिस्टर, बिल बुक, पी.ओ.एस. एवं गोडाउन की सूक्ष्मता से जांच की गई। इस दौरान खुशी एग्रो सेंटर तथा रायश्री कृषि केंद्र के पी.ओ.एस. एवं स्टॉक में अंतर पाये जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। कार्यवाही के दौरान सहायक संचालक कृषि श्री दीपक मण्डलोई, खकनार तहसीलदार श्री प्रवीण ओहरिया, कृषि विस्तार अधिकारी श्री जितेन्द्र सिंह चौहान व श्री कैलाश चौहान मौजूद रहे।