रतलाम / किसान कल्याण कृषि विभाग द्वारा बताया गया है कि जिले में उर्वरकों की पर्याप्त मात्रा वर्तमान में उपलब्ध है। रबी मौसम के लिए पर्याप्त मात्रा में भंडारण किया गया है, समय-समय पर रासायनिक उर्वरकों की रे जिले को प्राप्त हो रही है। जिले में वर्तमान में 28591 मेट्रिक टन उर्वरक मात्रा उपलब्ध है। किसान कल्याण कृषि विकास विभाग उपसंचालक श्रीमती नीलम सिंह चौहान ने बताया कि किसान अपनी आवश्यकता के अनुसार उर्वरकों का भंडारण करके संतुलित मात्रा में ही उपयोग करें।जिले में वर्तमान में यूरिया 12188 मेट्रिक टन उपलब्ध है जबकि डीएपी 2137 मेट्रिक टन मात्रा में उपलब्ध है। इसके अलावा कंपलेक्स 6295 ट्रैक्टर एमओपी 1466 मेट्रिक टन तथा एससेपी 6505 मेट्रिक टन उपलब्ध है। उप संचालक ने बताया है कि गेहूं में डीएपी के विकल्प के रूप में एन.पी.12:06:040 तथा कॉम्प्लेक्स उर्वरक इस्तेमाल कर सकते हैं। इसी तरह चने में डीएपी के विकल्प के रूप में एनपीके 20:60:0 तथा कॉम्प्लेक्स उर्वरक इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा मसुर में भी डीएपी के स्थान पर एन पीके 25:50: तथा कॉम्प्लेक्स उर्वरकों का इस्तेमाल कर सकते हैं।